उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ईद से पहले ही मुस्लिम समाज को ज़ोर का झटका देते हुए कहा है कि अगर किसी ने सड़क पर नमाज़ अदा की तो उसे पासपोर्ट जैसे क़ानूनी और मौलिक अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा।
मेरठ में ईद-उल-फितर और अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और पासपोर्ट तथा लाइसेंस ज़ब्त कर लिया जाएगा।
पिछले वर्ष भी कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज अदा की थी, जिसके चलते 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीँ संभल में भी प्रशासन ने अलविदा जुमा और ईद को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने कहा है कि नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही अदा की जाएगी। सड़कों या छतों पर नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी।
आपकी टिप्पणी